राजनीती

हरियाणा में हुड्डा पर गरजे शाह: कहा- बनिया का बेटा हूं, पाई पाई का हिसाब लाया हूं, आंकड़े लेकर मैदान में आए

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रांगण में बीसी सम्मान सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सहित मंत्री, सांसद एवं विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर प्रदेशभर से राज्य परिवहन की बसें लगाई गई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सीएम सैनी ने अमित शाह का स्वागत किया। 'पिछड़ा वर्ग सम्मान' सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, "नायब सिंह सैनी के कैबिनेट ने तीन निर्णय लिए हैं, पहला निर्णया क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने का निर्णय किया है। दूसरा-पंचायतों में 8% आरक्षण ग्रुप-A के लिए था इसके साथ अब ग्रुप-D को 5% आरक्षण मिलना आज से शुरू हो जाएगा। तीसरा, नगर निगम में ग्रुप-B के लिए 5% आरक्षण मिलना शुरू होगा और 8% चस का तस रहेगा तथा ग्रुप-B का 5% अधिक मिलेगा। ये तीनों निर्णय पीएम मोदी की नीति को लागू करने वाला है।" अमित शाह ने मंच से भाजपा के ओबीसी के लिए किए गए काम गिनवाए। उन्होंने साथ ही कहा कि हमने हरियाणा में बीसी के बेटे नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान का जवाब देते हुए कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं, पाई पाई हिसाब लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि हमारे दस साल और हुड्डा के दस साल का काम देख लें। उन्होंने भाजपा के दस साल के कामों को गिनवाया। उन्होंने गांवों में खर्च किए गए रुपये भी गिनवाए। अमित शाह ने कहा कि हुड्डा साहब हिसाब आपको देना है दस साल का, दस साल के कुशासन का, दस साल तक हर घर पानी, हर घर सिलिंडर नहीं पहुंचाया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हुड्डा साहब आंकड़ों के साथ मैदान में आईए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देते हैं। मैं कहता हूं कि हम कभी भी ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। साथ ही उन्होंने सीएम सैनी को कॉमन मैन बताया। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा 24 घंटे जनता के लिए खुल हैं। हमने नायब सिंह को सीएम बनाया लेकिन ये सीएम नहीं एक कॉमन मैन हैं। अमित शाह ने कहा कि मैं एक रहस्य बताता हूं कि मोदी जी के दिल में सबसे ऊपर हरियाणा है। उन्होंने यहां रहकर काम किया है और एक एक कार्यकर्ता को नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि बीसी समाज एकत्रित हो और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाए। अमित शाह ने लोगों से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगवाए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की देखरेख में 1600 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हकेंवि के गेट नंबर एक पर प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि गेट नंबर दो से प्रवेश दिया गया है। मुख्य मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित बड़े नेताओं के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं इसके अलावा प्रदेशभर से पहुंचने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए वीआईपी मंच पर 150 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के लिए अलग से स्टेज बनाया गया है। वहीं वाटरप्रुफ पंडाल में करीब 30 हजार लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *