छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-बिलासपुर में गाय के बछड़े पर जानबूझकर चढ़ा दी कार, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर.

बिलासपुर में बछड़े को कार से कुचलने वाले फरार आरोपी युवक को आखिरकार पुलिस ने तलाश कर  गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय मे पेश किया गया है। दरअसल, मंगलवार की रात तकरीबन तीन बजे एक कार सवार युवक गाय के बछड़े को कार से कुचलने का मामला सामने आया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था।

वहीं घटना को लेकर गौ सेवक और हिंदू संगठन के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर और दोषी कार चालक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, सुबह गौ सेवकों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। डिस्पाईल चर्च के पास पांच से छह मवेशी सड़क पर बैठे थे। साथ में छोटा सा बछड़ा भी था। इसी दौरान सफेद रंग के कार वहां धीरे-धीरे पहुंची और मवेशियों के पास पहुंचा और बछड़े के ऊपर चढ़ा दी। जिससे बड़े मवेशी उठकर भागने लगे। एक बार में बछड़े की मौत नहीं हुई तो कार चालक ने फिर रिवर्स कर दूसरी बार उसके ऊपर कार चढ़ा दी। पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही बछड़े की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सुबह लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना गौ सेवकों को दी गई। जिसके बाद पशु प्रेमी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो वीडियो फुटेज में चालक अपनी कार को आगे पीछे कर बछड़े को रौदते दिखाई दे रहा है।

आरोपी चालक गिरफ्तार –
घटना के बाद हिंदू संगठन और गौ सेवकों से लेकर पशु प्रेमी आक्रोशित हो गए और आरोपी चालक को तत्काल गिरफ्तार करने के मांग की थी। जिसपर आज कार क्रमांक सीजी 10 ए क्यू 3177 के आरोपी चालक शेख शाहीद को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है।
– उमेश कश्यप एएसपी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *