धर्म

भक्तों के लिए अच्छी खबर, खाटू श्याम तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखिए आपके स्टेशन कब पहुंचेगी

बाबा श्याम के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. खाटूश्याम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो जुलाई से रेवाड़ी रींगस स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है.

रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 
(1). उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27, 28 और 31 जुलाई को (11 ट्रिप) चलेगी. ये ट्रेन रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी. 13.11 बजे डाबला स्टेशन होते हुए 13.13 बजे प्रस्थान करेगी. यहां केवल दो मिनट का स्टॉपेज रखा गया है.

रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन मांवडा में दोपहर 13.27 पर पहुंचकर 13.29 पर रवाना होगी.

-कांवट में 13.555, श्रीमाधोपुर स्टेशन पर 14.11, रींगस स्टेशन पर रेल 14.40 बजे पहुंचेगी.

रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27, 28 और 31 जुलाई को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन श्रीमाधोपुर स्टेशन पर 15.10 बजे पहुंचकर 15.12 बजे प्रस्थान करेगी.

-इस ट्रेन का कांवट पहुंचने का समय 15.26 रहेगा. यहां से 15.28 पर रवाना होगी. नीमकाथाना में 15.52 पर पहुंचकर 15.54 बजे प्रस्थान करेगी. मांवडा में 16.04 पर पहुंचकर शाम 16.06 बजे रवाना होगी.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *