छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं और नई तकनीक का होगा विस्तार, संगोष्टि में आए कई सुझाव

रायपुर.

रायपुर कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 के लिए नई रूपरेखा तैयार करने आयोजित संगोष्टि में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि आने वाला समय एक नया युग होगा। इसमें नई-नई तकनीक होगी और स्वास्थ्य का क्षेत्र में व्यापक बदलाव भी देखने को मिलेगा। इस पर विचार कर तकनीक को मजबूत करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए वीडियो तैयार किए जाएं और उसे कर्मचारियों तक पहुंचाया जाए।

वर्तमान में मैदानी स्तर की समस्याओं को भी दूर किया जाए और आगे वाले समय के लिए प्लानिंग की जाएं। इससे नए विकास का पैमाना भी तैयार होगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र को और भी मजबूत करने के लिए समन्वय की जरूरत है। स्लम क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। नागरिकों को जागरूक करने की जरूरतें भी है। जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने कहा कि महिलाओं के प्रसव के बाद शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य तेज गति से किया जाए और लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाए। गांव-गांव में स्वास्थ्य जांच बढ़ाया जाए। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए। अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 के लिए आयोजित संगोष्टि में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपकरणों की सुविधा बढ़ाने और नई-नई तकनीकों के माध्यम से उपचार की सुविधा मुहैया कराने के लिए चर्चा की गई। नागरिकों को त्वरित इलाज मिले, इसका भी ख्याल रखने पर भी सुझाव आमंत्रित किए गए। आने वाले समय में उपकरणों, नई सुविधाओं के लिए जैसे अनेकों विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद, सीएमएचओ मिथिलेश चैधरी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।