खेल

भारत के फाइनल में पहुंचते ही लगा बधाइयों का तांता, सचिन-जाफर समेत इन दिग्गजों ने जताई खुशी

भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पिछले सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। टी20 विश्व कप के इतिहास में तीसरी बार भारत फाइनल में पहुंचा है। भारत की इस जीत पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की। अब रोहित शर्मा की सेना का 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से बारबाडोस में सामना होगा।मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया।

जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। टूर्नामेंट के 2007 के शुरूआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची। भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया।भारत की इस जीत पर अब फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर, बीसीसीआई सचिव जय शाह भी शामिल हैं। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने विजय रथ को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी जीत हासिल कर खिताब के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *