धर्म

राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन

  • मेष राशि – इष्ट मित्र सार्थक बने रहेगें, सुख क साधन बनेगें किन्तु गुप्त चिन्ता बनी ही रहेगी।
  • वृष राशि – अधिक भावुकता से हानि, दूर की योजना तथा व्यवसाय यात्रा सतर्कता से अवश्य करें।
  • मिथुन राशि – आर्थिक योजना सफल होगी, मित्र सहायक होगें तथा रुके कार्य बन ही जायेगें, ध्यान दें।
  • कर्क राशि – योजनाएW फलीभूत होगी किन्तु तनाव से बचें, बेचैनी बने तथा कार्य अवरोध होगा।
  • सिंह राशि -चिन्ताएW कम होंगी, धन का लाभ होगा, आशानुकूल सफलता का हर्ष रुके कार्य बन जायेगें।
  • कन्या राशि – कार्य योजना में बाधा से मन उद्विघ्न रहेगा तथा विभ्रम होने से बचिये ध्यान दें।
  • तुला राशि – किसी के धोखे व विवाद ग्रस्त होने की संभावना है, समय का ध्यान अवश्य रखें।
  • वृश्चिक राशि – कार्य गति में बाधा होते हुए भी कुछ सफलता मिलेगी, धैर्य से कार्य करें, ध्यान दें।
  • धनु राशि – अधिकारी वर्ग से तनाव, मित्र की उपेक्षा से तनाव, अशांति तथा कार्य बाधा अवश्य होगी।
  • मकर – स्त्री वर्ग से भोग-एश्वर्य प्राप्ति, व्यावसायिक क्षमता अनुकूल बनी ही रहेगी, ध्यान दें।
  • कुंभ राशि – कार्य विफलता, प्रयत्न करने पर भी सफलता दिखायी न देवे, कार्य अवरोध होगा।
  • मीन राशि – तनाव कुछ कम हो, उदण्डता बनी ही रहेगी, सतर्कता से रुके कार्य बना ही लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *